बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति की हालत में फिलहाल ज्यादा सुधार नहीं हुआ है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को वे फिसलकर गिर गए थे और बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उनके दोस्त उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। जांच के दौरान उनके दिमाग में खून का थक्का जमने का पता चला। जो अब भी बरकरार है, हालांकि अब वे खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
बतौर स्वतंत्र निर्देशक 'मिशन मंगल' जगन की पहली फिल्म थी। अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी स्टारर इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इसके साथ ही ये स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इस फिल्म से पहले तक जगन ने कई फिल्मों में प्रसिद्ध निर्देशक आर. बाल्की को असिस्ट किया था। पिछले साल अगस्त में दिए एक इंटरव्यू में जगन ने खुलासा करते हुए बताया था कि वे उनकी अगली फिल्म 'इक्का' पर काम कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभा सकते हैं।