धर्मपुर. बर्फबारी के चलते 16 जनवरी को अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सके सैनिक की शादी 29 जनवरी को होगी। जवान और दुल्हन के परिजनों ने इसी महीने की 29 जनवरी को शादी तय की है। सुनील कुमार की तैनाती चिनार जम्मू-कश्मीर के पुंछ के राजौरी सेक्टर में थी। 16 जनवरी को बर्फबारी के कारण सैनिक अपनी शादी में शामिल नहीं हो पाया था।
सुनील कुमार के भाई विक्की ने बताया कि उसके भाई की बारात 29 जनवरी को जोगेंद्र नगर लडभड़ोल क्षेत्र के गांव दलेड जाएगी। वधु पक्ष के वहां भी खुशी का माहौल है। शादी में सेना के साथी जवानों के भी शिरकत करने की संभावना है जबकि स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
धर्मपुर की बहरी पंचायत के खैर परडाणा निवासी सुनील पुत्र स्वर्गीय केहर सिंह की शादी की रस्में 15 जनवरी से आरंभ होनी थीं। सेना की चिनार कोर में कार्यरत इस जवान की तैनाती पुंछ के राजौरी सेक्टर में थी। भारी बर्फबारी के चलते यह बड़ी मुश्किल से ट्रांजिट कैंप बांदीपोरा तक पहुंच पाया। मौसम के लगातार खराब रहने के कारण वहां से शादी के तय मुहर्त में घर नहीं पहुंच पाया।