सेजल सुसाइड / सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट ने कहा- ग्लैमर की चकाचौंध से लोग भटक जाते हैं, मेरे पास आ चुके डिप्रेशन के शिकार कई सेलेब्स

टीवी डेस्क. सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा के सुसाइड के बारे में सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है। उनके कदम की वजह मानसिक तनाव को बताया जा रहा है। इस बारे में सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट डॉक्टर युसूफ माचिसवाला का कहना है कि डिप्रेशन के मामले में भारत अब दुनिया की कैपिटल बन गया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान माचिसवाला ने बताया कि पास कई सेलिब्रिटीज आते हैं जो डिप्रेशन के शिकार होते हैं।


डिप्रेशन के मरीजों की बढ़ती तादाद के बारे में सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट डॉक्टर युसूफ माचिसवाला ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा, 'डिप्रेशन के मामले में भारत अब दुनिया का कैपिटल बन गया है। हर दिन इसका प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन मेरे पास कई सेलिब्रिटीज आते हैं जो डिप्रेशन का शिकार होते हैं। ग्लैमर की चकाचौंध की वजह से कई लोग भटक जाते हैं। डिप्रेशन का इलाज सही वक्त पर करना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ ग्लैमर फील्ड में होता हैं या किसी खास उम्र में होता है। आजकल छोटे बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।'


डिप्रेशन है अदृश्य बीमारी


माचिसवाला ने कहा, 'डिप्रेशन एक ऐसी समस्या है जिसके चलते बहुत से लोग आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। सच कहूं तो डिप्रेशन एक अदृश्य बीमारी है। इसलिए मेंटल हेल्थ के लिए इसका इलाज कराना चाहिए। इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी हैं। कई लोग डिप्रेशन में आकर ये सोच कर नशे की ओर बढ़ जाते हैं कि इससे डिप्रेशन की समस्या कम हो जाएगी, लेकिन नशे से उनकी समस्या और बढ़ जाती है। मुझे खुशी है कि आज कई लोग खुलकर खुद के डिप्रेशन की बात लोगों तक पहुंचाते हैं और इस बीमारी के बारे में दूसरों को सचेत करते हैं। जब सेलिब्रिटीज अपनी बीमारी के बारे में बात करते हैं तो उनके फैन्स भी उनका अनुसरण करते हैं। सोशल मीडिया से बात लोगों तक पहुंचती है जो की एक अच्छा साइन हैं।'


उदयपुर की रहने वाली थीं सेजल


सेजल उदयपुर की रहने वाली थीं और साल 2017 में मुंबई आई थीं। यहां आने के बाद उन्होंने बहुत से ऑडिशन दिए और सीरियल करने से पहले उन्होंने कई ब्रांड के लिए एड भी किए। वे आमिर खान और हार्दिक पंड्या के साथ एड में नजर आ चुकी हैं। 'दिल तो हैप्पी है जी' से पहले सेजल 'आजाद परिंदे' वेब सीरीज में भी नजर आई थीं। बता दें कि सेजल से पहले कुशल पंजाबी, राहुल दीक्षित, प्रत्यूषा बनर्जी जैसे टीवी सेलेब्स भी तनाव की वजह से अपनी जान दे चुके हैं


Popular posts
ऑक्सफेम रिपोर्ट / देश के 1% अमीरों की दौलत 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना, भारत की महिलाओं का इकोनॉमी में हर दिन 19 लाख करोड़ का योगदान
हिमाचल / बर्फबारी के कारण अपनी शादी पर नहीं पहुंचने वाले फौजी के सिर बंधेगा सेहरा, अब 29 जनवरी को शादी
बातचीत / 'उरी' में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर बनीं कीर्ति कुल्हारी बोलीं, गणतंत्र ने हमें असली आजादी दी तभी तो आज विरोध कर पाते हैं
इंटरव्यू / अमिताभ बच्चन मेरे गॉडफादर, आज के डांसर्स की तुलना गोविंदा से नहीं कर सकते: गणेश आचार्य
हादसा / 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के दिमाग में खून का थक्का जमा, हालत खतरे से बाहर